-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/05/kangana-ranaut-8.jpg)
Kangana Ranaut: वोटिंग से नहीं जीत सकते तो गुंडागर्दी पर उतरी कांग्रेस
Lok Sabha Election 2024: लाहुल-स्पीति। मंडी संसदीय सीट से बीजेपी कैंडिडेट कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को सोमवार को स्पीति के काजा में काले झंडे (Black Flag) दिखाकर उनका विरोध किया गया था, जिस पर आज उन्होंने उदयपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि काजा (Kaza) में जो कुछ भी हुआ वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। बहुत दुख होता है जिस तरह से वार्तालाप और हिंसा हुई है। हमारे कार्यकर्ताओं की टांगे तोड़ दी गईं। कंगना ने कहा कि विपक्ष को लग रहा है कि वह वोटिंग से नहीं जीत सकते, इसलिए गुंडागर्दी पर उतर आ रहे हैं। इनके चरित्र को सबने देख लिया है।
कंगना ने कहा कि कांग्रेस (Congress) को पता चल गया है कि वह सत्ता से बाहर जाने वाले हैं, तो ऐसे में अब इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं और बीजेपी के लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं। लेकिन हिमाचल की जनता काफी समझदार है, वह भ्रष्टाचारी (Corrupt) लोगों को नहीं बल्कि ईमानदार लोगों के हाथों में सत्ता की चाबी सौंपेगी। उन्होंने आगे कहा कि यहां की वादियां बेहद खूबसूरत हैं। पूर्व की सरकार ने जनजातीय क्षेत्र में वोट बैंक का ही काम किया है। हमारी सरकार की प्राथमिकता में सबका साथ, सबका विकास किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः हिमाचल में पूरा हुआ कंगना के मनोरंजन का समय, कपिल शर्मा को दे रहीं टक्कर
-रंजीत लाहौली