-
Advertisement
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर करण जौहर पर भड़की कंगना
मुंबई। करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पर अपनी भड़ास निकलते हुए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा है कि नकली सेट और नकली घर दिखाकर ऐसी फिल्में बनाने के लिए करण जौहर के पास 250 करोड़ रुपए कैसे आ जाते हैं?
कंगना ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट शेयर कर लिखा- दर्शकों को अब मूर्ख नहीं बनाया जा सकता है। जैसा कि फिल्म में दिखाया गया है, रियल लाइफ में ऐसे कपड़े कौन पहनता है? क्या दिल्ली में ऐसे घर हैं? क्या बकवास फिल्म बना दी है।
यह भी पढ़े:कंगना ने आलिया-रणबीर की जोड़ी को कहा-फर्जी कपल, इंस्टा पर निकाली भड़ास
कंगना ने खूब खरी-खोटी सुनाई
कंगना ने लिखा- करण जौहर अपनी ही 90 की विंटेज फिल्मों (Vintage Films) को कॉपी करके दोबारा बना रहे हैं। इतनी बकवास फिल्म पर उन्होंने 250 करोड़ रुपए कैसे खर्च कर दिए। बता दें कि करण जौहर की ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग विदेश में होती है। फिल्म में दिखाया इंडिया जाता है, लेकिन सेट विदेशों में बने होते हैं। उदाहरण के लिए कभी खुशी कभी गम को ले लीजिए। फिल्म में अमिताभ बच्चन का बंगला दिखाया गया था। फिल्म में उसका लोकेशन दिल्ली बताया गया, लेकिन रियलिटी में वो बंगला UK में है।
करण को अब रिटायर हो जाना चाहिए
कंगना ने रॉकी और रानी की तुलना हॉलीवुड फिल्म ओपेनहाइमर से की। उन्होंने लिखा- भारतीय दर्शक परमाणु बम और विज्ञान पर बनी 3 घंटे लंबी फिल्म देख रहे हैं, और यहां नेपोटिज्म गैंग का वही सास बहू का रोना शुरू है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि 250 करोड़ रुपए डेली सोप बनाने पर क्यों खर्च कर दिए गए। करण जौहर को एक ही चीज बार-बार बनाने में शर्म आनी चाहिए। खुद को आप भारतीय सिनेमा का ध्वजवाहक मानते हैं और खुद ही इसे पीछे ले जा रहे हैं। पैसों को बर्बाद मत करिए। इंडस्ट्री इस वक्त आर्थिक रूप से हिली हुई है। अब समय आ गया है कि आप रिटायर हो जाएं और यंग फिल्म मेकर्स को मौका दें।