-
Advertisement
राहुल गांधी की स्पीच पर कंगना का तंज, कहा- अच्छी स्टैंडअप कॉमेडी करते हैं
Rahul Gandhi Speech : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने लोकसभा में बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा। यहां राहुल गांधी ने एक स्पीच दी जिसके चलते उनको बॉलीवुड क्वीन और मंडी से सांसद कंगना रनौत (kangana Ranaut) के हाथों ट्रोल होना पड़ गया। कंगना ने राहुल गांधी की स्पीच पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी अच्छी कॉमेडी (Comedy) कर लेते हैं। कंगना रनौत ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए उनके भाषण को एक “कॉमेडियन एक्ट” बताया। कंगना ने कहा कि राहुल गांधी को अपने बयानों के लिए माफी मांगनी चाहिए।
कंगना रनौत ने किया पलटवार
कंगना रनौत ने कहा, “राहुल गांधी ने एक अच्छा स्टैंडअप कॉमेडियन एक्ट (standup comedian act) किया क्योंकि उन्होंने हमारे सभी देवी-देवताओं को कांग्रेस का ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) बना दिया। भगवान शिव का आशीर्वाद कांग्रेस (Congress) के हाथ में है, ये उनके बयान हैं, ये उनका भाषण था, इसलिए हम पहले ही हंस रहे थे। मुझे लगता है कि उन्हें अपने बयानों के लिए माफी मांगनी चाहिए।”
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी का बयान
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा। रेड्डी ने कहा, “राहुल गांधी और कांग्रेस डिप्रेशन (Depression) में है। उन्होंने सरासर झूठ बोला है। हमें राहुल गांधी से सहानुभूति रखनी चाहिए क्योंकि पिछले 20 साल से वह पीएम बनना चाहते थे, लेकिन जनता ने उन्हें बनने का मौका नहीं दिया। इसलिए उन्होंने आज संसद में जो भाषण दिया वह हिंदुओं के खिलाफ था। उन्होंने कहा कि हिंदू हिंसक हैं। देश के लोगों को यह बात समझनी चाहिए। जब तक देश में हिंदू हैं, देश में कोई हिंसा नहीं है।”
क्या था राहुल गांधी का भाषण
राहुल गांधी ने लोकसभा (Loksabha) में चर्चा के दौरान हिंदू धर्म को लेकर बड़ी बात कही, जिससे हंगामा खड़ा हो गया। राहुल गांधी ने कहा कि भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या ने बीजेपी को मैसेज दिया है। अयोध्या में डर का माहौल बनाया गया। राहुल गांधी ने कहा कि ये जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, ये हिंदू नहीं हैं, अयोध्या की जनता के मन में बीजेपी (BJP) ने भय डाला, हिंदू डर नहीं फैला सकता। इसके बाद उन्होंने भगवान शिवजी की तस्वीर लहराई और कहा कि बीजेपी डर फैला रही है।
नेशनल डेस्क।