-
Advertisement
कंगना की ‘इमरजेंसी’ सेंसर बोर्ड के पास अटकी, एक्ट्रेस बोली- लगातार मिल रही धमकियां
Actress Kangana Ranaut : बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने दावा किया है कि उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) अभी भी सेंसर बोर्ड (Censor Board) के पास अटकी हुई है, जबकि ऐसी अफवाहें (Rumors) हैं कि इसे रिलीज के लिए मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें और सेंसर बोर्ड के सदस्यों को धमकियां मिल रही हैं और अपने सुरक्षा गार्डों (Security Guards) द्वारा पूर्व पीएम (Indira Gandhi) की हत्या को ना दिखाने का दबाव है।
#Emergency pic.twitter.com/Klko20kkqY
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 30, 2024
मुझे नहीं पता कि हम क्या दिखाएंगे
कंगना (Kangana Rnaut) ने आरोप लगाया कि- “सेंसर बोर्ड के लोगों को भी बहुत सारी धमकियां मिल रही हैं। हम पर श्रीमती गांधी की हत्या, जरनैल सिंह भिंडरावाले और पंजाब दंगों को न दिखाने का दबाव है। मुझे नहीं पता कि हम तब क्या दिखाएंगे, जब फिल्म में ब्लैकआउट (Blackout) है? यह मेरे लिए अविश्वसनीय समय है और मुझे इस देश में इस स्थिति के लिए बहुत खेद है,”।