-
Advertisement
श्रीनगर में आतंकी हमले में शहीद सुलह के अशोक कुमार की पार्थिव देह आज पहुंचेगी पैतृक गांव
कांगड़ा। श्रीनगर के लावेपोरा इलाके में आतंकी हमले ( terrorist attack) में शहीद हुए सुलह के देहरू गांव के जवान अशोक कुमार की पार्थिव देह आज उनके पैतृक गांव पहुंचेगी। सुलह विधानसभा क्षेत्र के तहत देहरू गांव के रहने वाले सीआरपीएफ ( CRPF) में तैनात जवान अशोक कुमार गुरुवार को आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। श्रीनगर के लावेपोरा इलाके में आतंकवादियों ने गश्त रहे सीआरपीएफ के जवानों पर फायरिंग कर दी। इससे सीआरपीएफ का एक जवान घटनास्थल पर ही शहीद हो गया जबकि तीन अन्य तीन घायलों को अस्पताल भर्ती करवाया गया। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई थी। उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल जवान भी शहीद हो गया। हमले में शहीद हुए दोनों सीआरपीएफ जवान की पहचान सब इंस्पेक्टर मंगाराम देव ब्रमा और कांस्टेबल ड्राइवर अशोक कुमार के रुप में हुई है।
यह भी पढ़ें: युद्धाभ्यास में बड़ा हादसा, सेना के तीन जवान जिंदा जले-पांच जवान गंभीर घायल
अशोक कुमार एक माह पहले ही घर आया था। एसहीएम धीरा विकास जमवाल ने कहा कि उन्हें जवान के शहीद दोने की सूचना मिली है। शहीद की पार्थिव देह आज उनके पैतृक गांव पहुंचेगा। अशोक कुमार वर्ष 2004 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। उसकी शहादत का पता चलते ही पूरा गांव शोक में डूब गया। अशोक कुमार की पत्नी व दो बच्चे पिंजौर में रहते हैं, जबकि परिवार के अन्य सदस्य देहरू में रहते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group