-
Advertisement
अवैध हथियारों के साथ कांगड़ा पुलिस ने दो लोग किए गिरफ्तार, दिल्ली से वोल्वो बस में आए थे
Kangra Police Arrested Two people with Illegal Weapons: दिवाली से पहले कांगड़ा पुलिस ने दो लोगों को अवैध हथियारों (illegal weapons)के साथ कांगड़ा पुलिस ने अरेस्ट किया है। ये दोनों शख्स दिल्ली से कांगड़ा आ रही वॉल्वो बस (volvo bus)में सवार थे, उनके बैग से कांगड़ा पुलिस ने दो पिस्टल बरामद (Two pistols recovered)की है। दोनों आरोपियों की पहचान सुशांत कुमार पुत्र श्याम कुमार निवासी चडी, तहसील शाहपुर, जिला कांगड़ा और अजयदीप सिंह पुत्र शमशेर सिंह, निवासी जिला गुरदासपुर, पंजाब के रूप में हुई ।
पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध हथियार लेकर दिल्ली से कांगड़ा की तरफ आ रहे हैं । इस सूचना के आधार पर डीएसपी अंकित शर्मा (DSP Ankit Sharma)के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और पुराना कांगड़ा के पास नाकाबंदी की गई । नाकाबंदी के दौरान सारी रात कांगड़ा की तरफ आने जाने वाली सभी गाड़ियों की जांच की गई । इसके बाद, कांगड़ा बस स्टैंड (Kangra Bus Stand) पर दिल्ली से आने वाली वोल्वो बसों से उतरने वाले यात्रियों से पूछताछ की गई, जिसमें दो युवक जिनके पास पिट्ठू बैग थे, संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए ।संदेह के आधार पर, दोनों व्यक्तियों की चैकिंग की गई। इस दौरान इनके बैग से दो पिस्टल (पिस्तौल) खाली मैगजीन सहित बरामद हुए । इस संदर्भ में, पुलिस थाना कांगड़ा में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों को गिरफ्तार करके उनके सही ठिकानों का पता लगाने के लिए विस्तृत पूछताछ की जा रही है।