-
Advertisement
कांगड़ा पुलिस की मेडिकल स्टोर में रेड, निषेध ड्रग्स किए बरामद
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसे रोकने के लिए राज्य पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं बात की जाए कांगड़ा की तो पुलिस ने यहां भी इस काले कारोबार पर नकेल कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। गग्गल में एक मेडिकल स्टोर में छापेमारी कर निषेध ड्रग्स को बरामद किया गया है। दुकान मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जिसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा उसके बाद पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की जांच की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि गग्गल में प्राइवेट मेडिकल स्टोर है इस स्टोर में निषेध ड्रग्स पकड़े गए है इसके साथ ही एक हॉल सेल स्टोर है, जिससे भी सप्लाई की जा रही है। 8 घंटे तक चली छानबीन में एतिजोमाल, ट्रामाडोल, साइकोजन सहित अन्य निषेध को बेचा जा रहा था जिसमें 1629, 935 टबलेट, 10 इंजेक्शन सहित अवैध स्टॉक एनडीपीएस एक्ट के तहत सीज किया गया है। शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस रेड के दौरान पुलिस को कोई भी रजिस्टर बरामद नहीं हुआ जिसमें ड्रग्स को स्टोर व बेचने की जानकारी को दर्ज किया गया हो उन्होंने कहा कि दुकानदार द्वारा स्टॉक में भी कोई एंट्री नहीं है जिसे अवैध रूप से बेचा जा रहा था। अवैध ड्रग्स को जिला कांगड़ा में कहां-कहां सप्लाई किया जा रहा है पुलिस अब इसकी जांच कर रही है।