-
Advertisement
एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा का तबादला, एडीसी काजा के पद पर तैनाती
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। कांगड़ा के एसडीएम आईएएस अभिषेक वर्मा ( IAS Abhishek Verma) अब एडीसी काजा होंगे। इनकी जगह पर असीसटेंट सैटलमेंट आफिसर कांगड़ा अरुण कुमार अब कांगड़ा के एसडीएम( SDM) होंगे। इसके अलावा एडीसी काजा मोहन दत को आफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी सैनिक कल्याण बोर्ड हमीरपुर में तैनाती दी है। असीसटेंट कमीश्नर ( लीव रिजर्व) शमशेर सिंह असीसटेंट सैटलमेंट आफिसर कांगड़ा एट धर्मशाला होंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. इससे पहले 14 फरवरी 2022 को 13 अधिकारियों के तबादले हुए थे.