-
Advertisement
शालिनी ने कांगड़ा-सौम्या ने मंडी में संभाला पुलिस का कामकाज
धर्मशाला/ मंडी। कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री (Kangra SP Shalini Agnihotri) ने कहा है कि सभी लोगों से मिलकर ड्रग्स को समाप्त करने के लिए एक्शन प्लान बनाकर काम किया जाएगा, उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा के साथ लगता पंजाब बार्डर व देहरा थाना का लंबा एरिया है, इसको लेकर क्षेत्रों का निरिक्षण किया जाएगा साथ ही बार्डर एरिया में पुलिस की चौकसी बढ़ाई जाएगी, शालिनी अग्निहोत्री मंगलवार को धर्मशाला में एसपी का कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि कांगड़ा हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है और इंटरनेशनल सिटी है ऐसे में सभी पक्षों को लेकर विस्तार से कार्य किया जाएगाA शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि आज के दौर में साईबर क्राइम व अन्य समस्याएं भी तेजी के साथ उत्पन्न हो रही हैं, जिन्हे रोकने के लिए भी चरणबंद्ध तरीके से कार्य होगा साथ इसको लेकर लोगों को जागरुक भी किया जाएगा
सौम्या को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
दूसरी तरफ मंगलवार को आईपीएस अधिकारी सौम्या सांबशिवन ने एसपी मंडी का कार्यभार संभाल लिया (Soumya Sambasivan takes charge as SP Mandi) है। इससे पूर्व मंडी पहुंचने पर आईपीएस सौम्या सांबशिवन को पुलिस विभाग की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। आईपीएस अधिकारी सौम्या ने मंडी जिला की 54वें पुलिस अधीक्षक के रूप में अपना कार्यभार संभाला है। वहीं आईपीएस अधिकारी शालिनी अग्निहोत्री के बाद सौम्या सांबशिवन दूसरी महिला पुलिस अधीक्षक हैं। आईपीएस अधिकारी शालिनी अग्निहोत्री वर्ष 2020 में जिला की पहली महिला एसपी के रूप में कार्यभार संभाला था। आईपीएस अधिकारी शालिनी अग्निहोत्री ने 24 अगस्त 2020 में मंडी में बतौर एसपी ज्वाइन किया था। आईपीएस अधिकारी सौम्या सांबशिवन ने 28 मार्च 2023 को जिला की 54वें एसपी के रूप में पदभार ग्रहण किया है। आईपीएस अधिकारी सौम्या सांबशिवन इससे पूर्व कांगड़ा जिला के सकोह में द्वितीय आईआरबीन में कमांडेंट के पद पर तैनात थी।