-
Advertisement
राज्य मिनी बैडमिंटन: U-11 बॉयज सिंगल्स और U-13 गर्ल्स डबल्स में कांगड़ा का जलवा
शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य मिनी अंडर-11 और सब जूनियर अंडर-13 चैंपियनशिप (Himachal Pradesh State Mini Badminton Championship) कांगड़ा के राजवीर सिंह और ऊना की निहारिका चौधरी ने जीत ली है। दोनों हिमाचल चैंपियन (Himachal Champion) बने हैं। वहीं, गर्ल्स के अंडर-13 डबल्स मुकाबले में कांगड़ा (Kangra) की अनोशी बिश्नोई और हसीना बेगम की जोड़ी हिमाचल चैंपियन बन गई हैं। टूर्नामेंट गुरुवार को यहां संपन्न हुआ।
अंडर-13 एकल मुकाबलों में हमीरपुर के ईशान बधन मंडी के अर्णव शर्मा को और सिरमौर की नोशी रामौल कांगड़ा की आराध्य चौधरी को पराजित कर हिमाचल चैंपियन बनी। ब्वॉयज के अंडर-13 डबल मुकाबले में हमीरपुर के ईशान बधन और वीर कटोच की जोड़ी कांगड़ा के सूर्यांश बड़जात्या और तन्मय आर्य की जोड़ी को हराकर हिमाचल चैंपियन बने।
यह भी पढ़े: सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिपः अंडर-11 में आरिव, राजवीर, निहारिका और आराध्य फाइनल में
गर्ल्स के अंडर-13 डबल मुकाबले में कांगड़ा की अनोशी बिश्नोई और हसीना बेगम की जोड़ी ने हमीरपुर की गुरवाणी और ऊना की निहारिका चौधरी की जोड़ी को हराया। समापन समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष के के शर्मा ने की। शिमला जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्र शेखर तुर्की ने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 9 जिलों के 120 से अधिक खिलाड़ियों (120 Players Participated) में हिस्सा लिया और 112 से अधिक मैच खेले गए। हिमाचल बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव रमेश ठाकुर ने कहा कि इस चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ी 16 नवंबर से कोलकाता में आयोजित हो रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता (National Championship) में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे।