-
Advertisement
Lockdown के बीच कपिल देव ने Shave किया अपना सिर; फैंस ने बताया ‘कट्टप्पा’
नई दिल्ली। साल 1983 के विश्व कप विजेता भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने कोरोना वायरस लॉकडाउन (Lockdown) के बीच अपना सिर शेव (Shave) कर लिया है और उनके नए लुक की तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं। कपिल देव ने अपने सिर के बाल शेव करा दिए। कपिल ने स्टाइलिश दाढ़ी भी रखी हुई है। कपिल का लुक पहले के मुकाबले बिल्कुल अगल दिखाई दे रहा है। कपिल के नए लुक पर फैन्स सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे हैं और साथ ही जमकर मीम्स भी बना रहे हैं। किसी यूज़र ने उन्हें ‘रजनीकांत’ तो किसी ने उन्हें ‘सूट-बूट वाले कटप्पा’ बताया।
So my dear friend @therealkapildev has also gone bald, fashionably also referred as “shaved”. I have always said that there are two kinds of men in this world – Baldies and Future Baldies. Welcome to the club Sir!! गंजो की महफ़िल में आपका “बालों रहित” स्वागत है। 🙏🤓😍 pic.twitter.com/lLQxvLcdhE
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 21, 2020
इसी फेहरिस्त में बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने भी कपिल के देव के इस नए लुक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अनुपम खेर (Anupam Kher) ने कपिल देव का खास क्लब में स्वागत किया है। अनुपम खेर ने कपिल देव के बाल्ड लुक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- मेरे प्रिय मित्र कपिल देव अब गंजे हो गए हैं। फैशन के मुताबिक इसे शेव्ड भी कहते हैं। मैं हमेशा कहता हूं कि इस दुनिया में दो तरह के आदमी होते हैं- गंजे और भविष्य में गंजे होने वाले। क्लब में आपका स्वागत है। गंजों की महफिल में आपका ‘बालों रहित’ स्वागत है। बता दें कि हाल में ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर ने अपने सिर का बाल पूरी तरह साफ करवाए थे, क्योंकि वे कोरोना वॉरियर्स और मेडिकल स्टाफ को सम्मान देना चाहते थे।