-
Advertisement
करण जौहर ने सैंकड़ों स्टार्स को कर दिया Unfollow, अब बस इन चार लोगों को कर रहे फॉलो
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की खुदकुशी के बाद निर्माता और निर्देशक करण जौहर (karan Johar) पर सोशल मीडिया पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं, बॉलीवुड को नेपोटिज्म (Nepotism) को बढ़ावा देने के चलते उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है, ऐसे में अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर सैंकड़ों की संख्या में लोगों को अनफॉलो (Unfollow) कर दिया है। अब वह सिर्फ चार ही लोगों को फॉलो कर रहे हैं। उधर, एक्टर के आत्महत्या करने के बाद आलिया भट्ट (Alia Bhatt) समेत कई नामी हस्तियों के भी फैंस कम हुए हैं।
यह भी पढ़ें: भारत-चीन सेना के बीच हिंसक झड़प के बाद तीनों सेनाएं अलर्ट, LAC पर अतिरिक्त जवान तैनात
https://twitter.com/karanjohar/status/1272111382905802753
अब सिर्फ इन लोगों को फॉलो कर रहे करण
करण जौहर अभी जिन चार लोगों को ट्विटर पर फॉलो कर रहे हैं उनमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और देश के पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का नाम शामिल हैं। इसके अलावा वह धर्मा प्रोडक्शन्स और उसके सीईओ अपूर्वा मेहता को भी फॉलो कर रहे हैं। गौर हो, सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के चलते बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर में करण जौहर समेत नामी 8 बॉलीवुड हस्तियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें करण जौहर, एकता कपूर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियावाला, संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, दिनेश विजान और सलमान खान का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें: सुशांत को Suicide के लिए उकसाने के आरोप में सलमान खान समेत इन स्टार्स पर Case दर्ज
पटना में गंगा घाट पर बिसर्जित की गई अस्थियां
बता दें, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की अस्थियां गुरुवार को पटना में विसर्जित की गईं हैं। पटना (Patna) के गंगा घाट पर सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियां लेकर उनके परिवार के लोग और पंडित पहुंचे। सुशांत की अस्थियां दीघा गंगा घाट (Ganga Ghat) पर बिसर्जित की गई जहां सुशांत की मां की भी अस्थियां विसर्जित की गईं थीं। सुशांत के शरीर को उनके पिता केके सिंह ने मुखाग्नि दी थी जिसके बाद बुधवार को पिता समेत परिवार के अन्य लोग पटना पहुंचे थे।