-
Advertisement
Karva Chauth | Excitement | Women |
शिमला के बाजारों में करवा चौथ को लेकर खूब रौनक देखने को मिल रही है। मौसम की बेरुखी के बावजूद सुहागिनों का उत्साह कम नहीं हुआ है और वे पूरी लगन से पर्व की खरीदारी में जुटी हैं। लोअर बाजार से लेकर मॉल रोड तक, चूड़ियों, पूजा सामग्री, डिजाइनर थालियों और सुहाग के सामानों की दुकानों पर महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।महिलाएं सजावटी सामान, सोलह श्रृंगार की वस्तुएं और पूजा सामग्री की खरीदारी कर रही हैं। वहीं करवाचौथ के मौके पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने भी शादीशुदा जोड़ों को आज 9 और कल 10 अक्तूबर को होटल में रुकने पर 10 प्रतिशत विशेष छूट का ऐलान किया है।
