-
Advertisement
‘पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत रखना है’, CMO साहब छुट्टी चाहिए, पत्र वायरल
1 नवंबर को देशभर में करवा चौथ का पर्व मनाया गया। करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती है लेकिन आज कल कई पति भी अपनी पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत करते हैं। एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी ने करवा चौथ पर छुट्टी के लिए अनोखे अंदाज में प्रार्थना पत्र लिखा है।
“पत्नी की सेवा करनी है”
कर्मचारी ने करवा चौथ पर्व का हवाला देते हुए लिखा करवाचौथ पर पत्नी की सेवा करनी है जिससे घर में खुशहाली आती है। महान पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत रखना है। प्रार्थी 1 नवंबर को ऑफिस नहीं आ पाएगा। यह प्रार्थना पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। अमरोहा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कनिष्ट सहायक पद पर तैनात राजकुमार ने सीएमओ के नाम छुट्टी के लिए लेटर लिखा था।
राजकुमार को छुट्टी तो नहीं मिली पर अधिकारी जरूर नाराज हो गए हैं। सीएमओ ने राजकुमार के इस प्रार्थना पत्र को तवज्जो ना देते हुए किए गए इस पत्र पर नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है।
यह भी पढ़े:कितने गुरुवार व्रत रखना शुभ? जानिए पूजा विधि और लाभ