-
Advertisement
किराना की दुकान में कर रहा था नशा तस्करी, एक किलो चरस के साथ दुकानदार धरा
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला में नशे की एक बड़ी खेप बरामद हुई है। पुलिस ने एक किलो चरस (Charas) के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह सफलता मणिकर्ण पुलिस (Manikaran Police) को मिली है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दुकानदार से 1 किलो चरस बरामद की है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि विशेष अन्वेषण शाखा की टीम जरी पुलिस चौकी के तहत जरी क्षेत्र मे पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान उन्हें दुकान (Shop) में चरस की गुप्त सूचना मिली।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: कांच की बोतल पेट में घोंपकर और गला रेत की थी युवक ही हत्या
जिसके बाद टीम ने शॉट एरिया में स्थित एक करियाना की दुकान पर रेड की और चेकिंग के दौरान दुकान चलाने वाले व्यक्ति प्रकाश चंद्र सूद 68 पुत्र तीखु राम सूद, गांव शॉट डाकघर जलुग्रां जिला कुल्लू से काउंटर के अंदर रखे एक केरी बैग के अंदर से 1 किलो चरस बरामद की है। उन्होंने कहा कि आरोपी ने यह चरस किस से खरीदी और किसको बेचने की तैयारी में था। इसके बारे में आरोपी से पूछताछ चल रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है और आज अदालत में पेश कर आरोपी का रिमांड (Rimand) हासिल किया जा रहा है।