-
Advertisement
एचआऱटीसी बस में चरस लेकर जा रहा था केरल का युवक, पुलिस ने पकड़ लिया
सुंदरनगर। मंडी जिला पुलिस द्वारा नशे के काले कारोबार के खिलाफ छेड़े गए विशेष अभियान में एक और सफलता हाथ लगी है। ताजा घटनाक्रम में पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने केरल के रहने वाले 24 वर्षीय युवक से चरस की खेप बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर पुंघ में नाकाबंदी के दौरान केरल के रहने वाले एक 24 वर्षीय युवक से 1.674 किलोग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर पुंघ में लगाया था नाका
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम एएसआई दौलत राम के नेतृत्व में नाकाबंदी के दौरान नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित पुंघ में मौजूद थी। पुलिस द्वारा आते जाते वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस द्वारा मनाली से दिल्ली जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस (एचपी-65-9258) को चेकिंग के लिए रोका गया। पुलिस टीम द्वारा बस में बैठी हुई सवारियों की चेकिंग के दौरान उसमें बैठे अफजल रहमान(24) पुत्र अब्दुल रहमान गांव पोटेंगल पाली पड़ी रोड मुलानकाव डाकघर कुपड़ी मुला नकाव वायनायड केरल के बैग से 1.674 किलोग्राम चरस बरामद की गई। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि आरोपी बरामद चरस को कुल्लू घाटी से लेकर आया था।
मामले पर डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान आरोपी के कब्जे से 1.674 किलोग्राम चरस बरामद की है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस की आगामी जांच जारी है।चरस की इतनी बड़ी खेप के मुख्य सोर्स की जानकारी को लेकर भी पुलिस द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…