-
Advertisement
जगत सिंह नेगी बोले: हार के सदमे में है पूर्व सीएम जयराम, जरूरत पड़ी तो 5 साल का करेंगे रिव्यू
किन्नौर। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार (Sukhu Govt) ने बीते रोज जयराम कैबिनेट (Jai Ram Cabinet) के फैसलों को रिव्यू करने का फैसला लिया। जिस पर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर खासे नाराज दिखे और प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर बदले की भावना से काम करने के आरोप भी लगा दिए। जयराम ठाकुर ने इसे जन भावनाओं के खिलाफ किया जा रहा काम बताया। इस पर किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी (Kinnaur MLA Jagat Singh Negi) ने कहा है कि पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (former CM Jairam Thakur) हार के सदमे में हैं और इसलिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:सुक्खू सरकार का अफसरशाही पर पहला एक्शन, डीसी किन्नौर हटाए
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जन भावनाओं के खिलाफ कोई फैसला नहीं लिया है। यह आम प्रक्रिया है। जब भी कोई सरकार आती है, तो चुनावी साल में लिए गए फैसले को रिव्यू किया जाता है। पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर के बयान पर भी जगत सिंह नेगी ने कहा कि जरूरत पड़ेगी, तो सरकार 6 महीने की नहीं पूरे 5 साल के फैसले रिव्यू (Review) करेगी। जरूरत पड़ने पर पूरे 5 साल का पोस्टमार्टम भी कर दिया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश के जिला लाहुल स्पीति में बनी अटल टनल में शिलान्यास पट्टिका को दोबारा लगाए जाने के मामले पर विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि बीजेपी अटल टनल को लेकर राजनीति करती है। अटल टनल के लिए पैसा तत्कालीन कांग्रेस सरकार में ही सैंक्शन किया गया था। बीजेपी सिर्फ और सिर्फ अटल टनल (Atal Tunnel) का श्रेय लेने का काम करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने नई पट्टिका लगाने का फैसला नहीं, बल्कि पुरानी पट्टिका को स्टोर रूम से बाहर निकाल कर दोबारा पुरानी जगह पर लगाने के लिए कहा है।