- Advertisement -
नई दिल्ली। पहली आईपीएस अधिकारी किरण बेदी (IPS officer Kiran Bedi) को एक फेक वीडियो शेयर करना फिर महंगा पड़ा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दावा किया है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण चूजों को सड़क पर फेंका गया था और उससे बाद में चूजे निकल आए। जैसे ही किरण बेदी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया वह ट्रोलर्स (Trollers) के निशाने पर आ गई और उन्हें अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा। इससे पहले भी उन्होंने नासा से जुड़ा एक फेक वीडियो शेयर किया था जिसके बाद वह यूजर्स के निशाने पर आ गई थी।
किरण बेदी ने जो वीडियो शेयर किया था उसमे देखा जा सकता है कि एक जगह पर खूब सारे चूजे सड़क पर अंडे से निकलकर घूम रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फर्जी वीडियो को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा- कोरोना की वजह से जो अंडे सड़क पर फेंक दिए गए थे, एक हफ्ते बाद उनसे चूजे निकल आए। प्रकृति का सृजन जिंदगी के अपने रहस्यमयी तरीके हैं।’
इस पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा- ‘हां मैम, मैंने कोरोना की वजह से अलग-अलग जगह पर दूध और पालक फेंका था और जब मैंने 2 घंटे बाद जब वहां जाकर देखा तो वहां पालक पनीर बनता था। इस वीडियो पर सफाई देते हुए किरण वेदी ने लिखा- ‘यह मैसेज उन्हें WhatsApp पर आया था। इस पर एक यूजर ने लिखा- कोई इनके फ़ोन से व्हाट्सएप डिलीट करो।
- Advertisement -