-
Advertisement
राहुल, बुमराह और श्रेयस अय्यर फिट, एशिया कप में भाग लेना तय
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम में चोटिल खिलाड़ियों की चिंता थोड़ी कम होती दिख रही है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बाद केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Ayyar) भी अब पूरी तरह से फिट हैं। तीनों खिलाड़ी बेंगलुरु में 24 से 29 अगस्त तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के कैंप में भाग लेंगे। लेकिन वेस्टइंडीज और आयरलैंड दौरे में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को अभी ब्रेक दिया गया है। अगर वे टीम में चुने जाते हैं तो आखिरी दो दिन के लिए ही कैंप में शामिल होंगे।
50 ओवरों का एशिया कप (Asia Cup) 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में होना है। ग्रुप और सुपर-4 स्टेज के चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। बाकी मैच और फाइनल श्रीलंका में होगा। भारत को अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलना है। भारत को अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर से पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका में करना है।
वेस्टइंडीज और आयरलैंड गई टीम का हिस्सा हैं संजू
एशिया कप के लिए भारतीय टीम का कैंप 24 से NCA में लगाया जाएगा। संजू सैमसन (Sanju Samson) को कैंप के शुरुआती दिनों से ब्रेक दिया जाएगा। सैमसन वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खत्म होने के बाद आयरलैंड के खिलाफ 18 अगस्त से शुरू होने वाले तीन टी-20 मैचों की सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच 23 अगस्त को खत्म होगा। सैमसन अगर एशिया कप के लिए टीम में चुने जाते हैं तो वह आखिरी दो दिन कैंप में शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़े:जूनियर अंडर-19 बैडमिंटन: कांगड़ा की भारती और रितिका को डबल्स का खिताब
चोट से उभरे बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में कप्तान
10 महीने चोट की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर जसप्रीत बुमराह 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज से वापसी कर रहे हैं। उन्हें टीम की कमान सौंपी गई है। 23 अगस्त को आखिरी टी-20 मैच के बाद टीम भारत वापसी करेगी। बुमराह दो दिन आराम करने के बाद एशिया कप के लगे कैंप से जुड़ जाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group