-
Advertisement
शमी की रफ्तार और रोहित के बल्ले के आगे जानें कैसे धराशाई हुई टीम इंग्लैंड
ICC वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के भारत और इंग्लैंड के 29वें महामुकाबले में भारत ने इंग्लैंड (India Vs England) को करारी हार दी। 100 रनों से भारत ने जीत हासिल की। भारतीय टीम ने लगातार छठी जीत हासिल कर ली है। आपको बता दें कि जीतने के कई कारण रहे। इंडिया टीम की जीत में कैप्टन रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के साथ-साथ कुलदीप यादव का प्रदर्शन काफी अहम रहा। शमी की बेहतरीन गेंदबाजी ने 4 विकेट लिए। शमी की तेज रफ्तार इंग्लैंड पर काफी भारी पड़ी। भारत और इंग्लैंड का मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। भारत ने इंग्लैंड के सामने 230 रनों का लक्ष्य रखा था, टीम इंगलैंड केवल 129 रनों के स्कोर में ही सिमट गई।
भारत की जीत का अहम कारण रोहित शर्मा
भारत की जीत का अहम कारण रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन रहा। भारतीय टीम (Indian Team) के ओपनर गिल महज 9 रन बनाकर आउट हो गए थे और विराट कोहली (Virat Kohli) जीरो पर आउट हुए जिसके बाद लोगों को उम्मीद नहीं रही थी कि भारत जीत पाएगा, लेकिन रोहित ने एक छोर को मजबूत से पकड़कर रखा। उन्होंने 101 गेंदों में 87 रन बनाए। रोहित के साथ सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा। उन्होंने 47 गेंदों में 49 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया।
Numero Uno!
Well done #TeamIndia 🇮🇳🏏
One more day and One more win
6️⃣ in a ROW !
Congratulations India!
Keep marching dear #MenInBlue 👍🏼
#INDvsENG #IndiaVsEngland #CWC2023 #CricketWorldCup2023 #cricketfans #CricketWorldCup #WorlCup2023 #India pic.twitter.com/HZIbbBAmIx— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) October 29, 2023
शमी, बुमराह और कुलदीप का बेहतरीन प्रदर्शन
बात की जाए बॉलिंग की तो भारत के धाकड़ बॉलर मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड कसे हराने में अहम रोल अदा किया है। इंग्लैंड की टीम महज 129 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इस दौरान शमी ने 7 ओवरों में 22 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्होंने 2 मेडन भी निकाले। शमी के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव भी टीम इंग्लैंड पर भारी पड़े। बुमराह ने 3 विकेट और कुलदीप ने 2 विकेट लिए।
यह भी पढ़े:शमी के तूफान में उड़ा इंग्लैंड, 100 रन से जीतकर भारत सेमीफाइनल में