-
Advertisement
आज के दिन ही क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस, यहां जानिए कब हुई शुरुआत
जैसा कि हम जानते हैं कि समाज में शिक्षकों का स्थान बहुत ऊंचा है। भारतीय परंपरा में शिक्षक को एक बहुत महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। हमारे समाज में गुरु को भगवान से बड़ा कहा जाता है। देशभर में शिक्षकों को सम्मान देने के लिए हर साल आज का दिन यानी 5 सितंबर शिक्षक दिवस (Teachers Day) के रूप में मनाया जाता है।
यह भी पढ़ें:SC का आदेश, प्राइवेट स्कूल के टीचर्स को भी मिलेगा ग्रेच्युटी का लाभ
बता दें कि सन 1962 से हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाने का निर्णय महान शिक्षक एवं दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन होने के कारण लिया गया था। शिक्षक दिवस की प्रेरणा डॉ. राधाकृष्णन ने दी, लेकिन आज का दिन हर शिक्षक के सम्मान में मनाया जाता है।
पहली बार मनाया गया शिक्षक दिवस
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक, दार्शनिक, राजनयिक और राजनेता थे। डॉ. राधाकृष्णन हमारे देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे। डॉ. राधाकृष्णन 13 मई, 1962 को राष्ट्रपति बने और तब उनके छात्रों ने बड़े स्तर पर उनका जन्मदिन मनाने की स्वीकृति मांगी। इस पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने कहा कि अगर वे इस दिन के देशभर के शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस के रूप में मनाएं तो उन्हें गर्व होगा। इसके बाद देशभर में पहली बार 5 सितंबर, 1962 में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाने की शुरुआत हुई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group