-
Advertisement
होम ग्राउंड पर टेस्ट खेलने वाले दूसरे क्रिकेटर बने भरत, ACA ने किया सम्मानित
KS Bharat: नेशनल डेस्क। भारत और इंग्लैंड (India And England) के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी को विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में खेला जाएगा। मैच से पहले भारतीय टीम के विकेटकीपर केएस भरत (KS Bharat) को गुरुवार को वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) ने सम्मानित किया। इसके साथ ही भरत होम ग्राउंड पर इंटरनेशनल टेस्ट खेलने वाले राज्य के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले हनुमा विहारी 2 अक्टूबर 2019 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले थे।
केएस भरत ने प्री मैच कॉन्फ्रेंस में कहा कि पहला टेस्ट (First Test) हारने के बाद भारतीय टीम घबराई नहीं है। टीम के ऊपर कोई प्रेशर नहीं है। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 28 रन से हमें हार मिली थी। गेम के बाद माहौल बिल्कुल रिलेक्स था। कोच ने हमसे प्रेशर में नहीं आने को कहा। यह एक लंबी टेस्ट सीरीज है, और हमने कई ऐसी टेस्ट सीरीज खेली हैं। भरत ने टीम की बैटिंग अप्रोच के बारे में कहा कि बल्लेबाजी को लेकर हम क्लियर है। हमें फ्रीडम से बैटिंग करनी है। नेट्स पर बैटर्स ने बॉलिंग और बॉलर्स ने बैटिंग की प्रैक्टिस भी की। हालांकि, बड़ा स्कोर खड़ा करना बल्लेबाजों का काम है।
बता दें कि श्रीकर भरत का जन्म विशाखापत्तनम में हुआ और 11 वर्ष की उम्र में से ही उन्होंने आंध्र की घरेलू टीम के साथ प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था। इसके अलावा 2005 में वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए वनडे मुकाबले के दौरान वह बॉल बॉय में से एक थे।