-
Advertisement
सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर सीएम आवास पर पहुंची क्षत्रिय महासभा
शिमला। हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग के गठन को लेकर क्षत्रिय महासभा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज भारी संख्या में महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शिमला में सीएम आवास ओक ओवर ( CM residence Oak Over) के बाहर धरने पर बैठ गए है। महासभा ने सरकार पर वादा खिलाफी के आरोप लगाए है। महासभा का कहना है कि अप्रैल में सरकार ने आयोग का गठन करने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक सरकार की ओर से इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया । महासभा की मांग है कि सीएम ठाकुर अपने वादे के अनुसार प्रदेश में सवर्ण आयोग ( Swarn aayog) का गठन करें। जाहिर है इससे पहले 20 अप्रैल, 2021 को हिमाचल प्रदेश का सवर्ण समाज शिमला सचिवालय की सड़कों पर उतरा था और सीएम जयराम ठाकुर ने उनका मांगों को मानते हुए 90 दिनों का समय सवर्ण आयोग गठन के लिए मांगा था ,जो 20 जुलाई 2021 को पूरा हो रहा है। इसके बाद आज देवभूमि क्षत्रिय संगठन व देवभूमि सवर्ण मोर्चा ने आज शिमला में हल्ला बोल दिया।
यह भी पढ़ें: मनाली में पंजाबियों की गुंडई, मामूली कहासुनी के बाद निकाल ली तलवारें
क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि सवर्ण समाज की अनदेखी कर रही है सरकार ने स्वर्ग आयोग के गठन का आश्वासन दिया था। लेकिन इस मामले में गंभीर नजर नहीं आ रही है। जिसको देखते हुए आज सीएम आवास का घेराव किया है ओर यदि सरकार जल्दी आयोग का गठन नहीं किया जाता है तो उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर सवर्णों के हक अधिकार दिलाने के लिए आंदोलन गांव-गांव से लेकर शहर-शहर तक चलाया जा रहा है।