-
Advertisement

राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी: क्षत्रिय संगठन ने सचिवालय के बाहर फूंका सांसद का पुतला, पुलिस से हुई नोकझोंक
Rana Sanga Controversy: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन के क्षत्रिय योद्धा राणा सांगा (Rana Sanga) को लेकर दिए गए बयान का देश भर में विरोध हो रहा है। शिमला में भी देवभूमि क्षत्रिय संगठन स्वर्ण समाज (Devbhoomi Kshatriya Organization sawarn samaj)ने सचिवालय के बाहर सांसद का पुतला दहन कर अपना विरोध जताया और आगरा में 12 अप्रैल को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान पुलिस ( Police) व देवभूमि क्षत्रिय संगठन के कार्यकताओं में हल्की नोकझोंक भी हुई।
सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
प्रदर्शनकारियों ने सपा सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतले को आग लगाने के बाद जूतों की माला भी पहनाई। देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर (State President Rumit Singh Thakur)ने कहा कि अपने योद्धाओं के सम्मान में क्षत्रिय संगठन सड़कों पर है। जिनका कोई अपना इतिहास भूगोल नहीं है वो वीर योद्धाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है इसको क्षत्रिय बर्दाश्त नहीं करेगा। आज यहां पुतला फूंका गया है, जूतों की माला पहनाई गयी है। आगामी 12 अप्रैल को देश भर से क्षत्रिय आगरा में एकत्रित होंगे और अपना विरोध दर्ज करेंगे। हिमाचल प्रदेश से भी देवभूमि क्षत्रिय संगठन आगरा जाएगा।
संजू चौधरी