-
Advertisement
कुलदीप राठौर ने इस खास वजह से उठाई विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग
शिमला। हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के बीच विपक्ष के साथ अब सत्तापक्ष के विधायक भी राज्य विधानसभा का विशेष सत्र (Special Session of State Assembly) बुलाने की मांग कर रहे है। सुधीर शर्मा के बाद अब राज्य कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और ठियोग से विधायक कुलदीप राठौर (Kuldeep Rathod) ने विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की है। उनका सुझाव है कि राज्य की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का प्रस्ताव विधानसभा में पारित हो। इसको लेकर कुलदीप ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खु और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से बात की है।
कुलदीप राठौर ने कहा कि हिमाचल सरकार आपदाग्रस्त लोगों का राहत देने और उनके पुर्नवास का पूरा प्रयास कर रही है। राठौर ने कहा कि उन्होंने सीएम को विधानसभा का सत्र जल्द बुलाने का सुझाव दिया है। विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित करते हुए केंद्र से आग्रह किया जाना चाहिए कि प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय आपदा (National Calamity) घोषित करते हुए उचित राहत राशि प्रदान की जाए।
यह भी पढ़े:Big Breaking : हिमाचल प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित
राठौर ने कहा कि उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से भी बातचीत की है और उन्हें पूरा विश्वास है कि सदन में इस तरह के प्रस्ताव को पारित करने के लिए विपक्ष को भी पूरा सर्मथन मिलेगा। उन्होंने कहा कि एक-दूसरे पर टीका-टिप्पणी से प्रदेश को कुछ मिलने वाला नहीं है। इसके साथ ही राठौर ने विपक्षी नेताओं को नसीहत दी कि वे आपदा की इस घड़ी में दोषारोपण की राजनीति छोड़ सरकार का सहयोग करें, ताकि प्रदेश इस आपदा से उभर सके।