-
Advertisement
राठौर बोलेः Covid-19 का खतरा टलने तक रद्द हों सभी प्रकार की परीक्षाएं
शिमला। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Kuldeep Rathore) ने प्रदेश सरकार से चालू सत्र में शिक्षण संस्थानों में किसी भी कक्षा की कोई भी परीक्षा आयोजित ना करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि देश-प्रदेश में कोविड-19 (Covid-19) के चलते किसी भी प्रकार की परीक्षा छात्रों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल सकती है, इसलिए छात्रों का ऑनलाइन (Online) आकलन कर उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट कर बिठाया जाना चाहिए। उनका कहना है कि सभी प्रकार की परीक्षाएं तब तक रद्द कर दी जानी चाहिए, जब तक की देश-प्रदेश में कोविड-19 का खतरा पूरी तरह टल नहीं जाता।
यह भी पढ़ें: राठौर बोले- बागवानों को लेकर गंभीर नहीं Jai Ram Govt, कर रही हवा हवाई बातें
राठौर ने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) को इस संदर्भ में आज एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि देश के कुछ भागों में शिक्षण संस्थान छात्रों की परीक्षाएं (Examinations) आयोजित कर रहे हैं, जो छात्रों के स्वास्थ्य के साथ सीधा खिलवाड़ कर उनके जीवन को खतरे में डाल रहे हैं। उनका कहना है कि कोविड-19 के चलते अनलॉक (Unlock) के दूसरे चरण में दुनिया के कई देशों में इस सत्र की परीक्षाएं रद्द कर उनके आकलन से उन्हें आगे की कक्षाओं में प्रमोट किया है। प्रदेश में भी ऐसा ही किया जाना चाहिए। राठौर ने कहा है कि प्रदेश में इस वर्ष मार्च से सभी शिक्षण संस्थान बंद पड़े हैं। इस दौरान किसी भी संस्थान में किसी भी प्रकार का पठन पाठन कार्य नहीं हुआ, इसलिए इस दौर की कोई भी फीस छात्रों से नहीं वसूली जानी चाहिए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group