- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में लगातर बढ़ रहे कोरोना (Corona) मामलों के लिए हिमाचल कांग्रेस ने बीजेपी की जयराम सरकार (BJP Govt) को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस (Congress) ने आरोप लगाया है कि बीजेपी की सरकार आम जनता के लिए बंदिशें लगा रही है, तो सरकारी कार्यक्रर्मो में भीड़ जुटा रही है। कोविड फैलने के लिए सरकार का कुप्रबंधन जिम्मेदार है। यह बात शिमला में आज कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर (Kuldeep Rathore) ने कही।
कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस (Himachal Congress) ने कोविड के चलते अपने कार्यक्रम स्थगित किए हैं और आगे भी वर्चुअल ही कार्यक्रम होंगे। वहीं, सीएम जयराम ने पहले तो कार्यक्रम स्थगित करने की बात कही, लेकिन उसके बाद आईजीएमसी (IGMC) सहित अन्य स्थानों पर उद्घाटनों में भीड़ इकठी की गई। उन्होंने कहा कि सरकार यह सब वर्चुअल भी कर सकती थी। उन्होंने कहा कि अगर स्थिति बिगड़ती है तो उसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। उन्होंने कहा कि सरकार को फाइव डे वीक (Five Day Week) का विकल्प भी ढूंढना चाहिए, क्योंकि लोगों को जरूरी काम होता है तो उन्हें इसमें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
- Advertisement -