-
Advertisement
Shimla ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन पद पर नई ताजपोशी
शिमला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Singh Rathore) ने आज दो लोगों को नए दायित्व सौंपे हैं। उन्होंने रूपेश कंवल को जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण का महासचिव संगठन नियुक्त किया है। वहीं राजेश वर्मा को प्रेस, मीडिया के महासचिव पद का दायित्व सौंपा है।
यह भी पढ़ें: D.EL.ED CET- 2020 की तिथि घोषित, 21 मई से करें ऑनलाइन आवेदन
दोनों नियुक्तियों की अधिसूचना जारी कर दी गई है, जो तत्काल प्रभाव से लागू मानी गई है। शिमला (Shimla) जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष यशवंत छाजटा ने इन दोनों नियुक्तियों का स्वागत करते हुए इन दोनों नेताओं को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि दोनों पदाधिकारी अपने अपने दायित्व को पूरी निष्ठा से पूरा करेंगे।