-
Advertisement
कुल्लू और बिलासपुर के शहीद को अंतिम विदाई
कुल्लू/बिलासपुर। श्रीनगर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए हिमाचल के लाल पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। दोनों की शहीद जवानों का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। लोगों ने नम आंखों से शहीद जवानों को अंतिम विदाई दी। इससे पहले जैसे ही जवानों की पार्थिव देह उनके गांव पहुंची तो हर आंख नम हो गई। परिजनों की चीखों पुकार से सारा इलाका गूंज उठा। इस मार्मिक दृश्य को देखकर कोई भी अपने आंसू नहीं रोक पाया। सेना के जवानों ने शहीदों को सलामी दी। याद रहे कि घाटी में हुई मुठभेड में कुल पांच जवान शहीद हुए हैं। इनमें हिमाचल से दो, उत्तराखंड से भी दो व राजस्थान से एक जवान शामिल है। शहीद जवानों में हिमाचल से ताल्लुक रखने वाले बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल की हटवाड़ पंचायत के देहरा गांव के जवान सूबेदार संजीव कुमार और कुल्लू जिले के साथ लगती खराहल घाटी के पूईद गांव के बालकृष्ण (24) शामिल हैं।