-
Advertisement
Kullu Dussehra: देवी-देवताओं के शिविर हटाए जाने पर भड़के देवलु, धरने पर बैठे MLA सुरेंद्र शौरी
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय दशहरा महोत्सव (International Dussehra Festival) मनाया जा रहा है। दशहरे में हर वर्ष 300 से ज्यादा देवी-देवता (Deities ) पहुंचते हैं। इस बार भी दशहरे में कुल्लू, मनाली, आनी व बंजार से कई देवी-देवता भाग लेने आए हुए हैं। इसी बीच बिना निमंत्रण आए हुए देवी-देवताओं के मेला मैदान से शिविर (Camps) हटाए जाने को लेकर विवाद काफी बढ़ गया है। प्रशासन ने सोमवार को बिना निमंत्रण आए हुए 9 देवताओं के शिविर हटाकर उन्हें दूसरी जगह दी थी। जिस पर देवता के देवलु भड़क गए हैं।
डीसी ऑफिस के बाहर जमकर हंगामा
वहीं, बुधवार को देवलुओं ने डीसी ऑफिस (DC Office) के बाहर जमकर हंगामा किया। देवलुओं के साथ आए बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी भी धरने पर बैठ गए। देवलु इतना भड़क गए कि उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इतना ही नहीं देवलुओं और तहसीलदार के बीच बहसबाजी भी हुई। मामला इतना गरमा गया कि पुलिस को खुद मौके पर आकर विवाद सुलझााना पड़ा।