-
Advertisement
Kullu से सुबह पांच बजे चलेगी कुल्लू केलांग-उदयपुर बस
केलंग। केलंग डिपो की कुल्लू-केलंग-उदयपुर बस अब कुल्लू (Kullu) से सुबह 5 बजे चलेगी। इससे पहले इसका संचालन कुल्लू से प्रातः 8.30 बजे किया जा रहा था। यह जानकारी परिवहन केलंग (Kalang) के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल मनेपा ने दी। उन्होंने बताया कि इस समयसारिणी (Timetable) में बदलाव बस में यात्रियों की कमी के कारण किया गया है।
यह भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाले में CBI ने कुल्लू के कटराईं में दी दबिश, 2 लोगों के दर्ज किए बयान
पहले इस बस में काफी सवारियां होती थीं। मगर कोराना महामारी के चलते सवारियों में लगातार कमी दर्ज की जा रही हैै। यही वजह है कि डिपो ने इस बस सेवा का समय बदल दिया है। समय में बदलाव (Change) से इस बस सेवा को कितनी सवारियां मिलती हैं, यह तो समय ही बताएगा।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…