-
Advertisement
अतिक्रमण पर डंडा : ढालपुर बाजार में दुकानदारों को रविवार तक दुकानें खाली करने के निर्देश
Nagar Parishad Action on Encroachment : कुल्लू। नगर परिषद कुल्लू (Nagar Parishad Kullu) के द्वारा शहर में अतिक्रमण (Encroachment) हटाने के लिए अभियान लगातार चलाया जा रहा है। जिसमें नगर परिषद तहसीलदार कुल्लू हरि सिंह यादव (Nagar Parishad Tehsildar Kullu Hari Singh Yadav) की अध्यक्षता में नगर परिषद एरिया अतिक्रमण हटाने के लिए डिमार्केशन (Demarcation) कर दुकानदारों को रविवार तक अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं ऐसे में नगर परिषद कुल्लू (Nagar Parishad Kullu) के द्वारा ढालपुर बाजार में डिमार्केशन कर पीले निशान लगाए। नगर परिषद द्वारा दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
इमरजेंसी सेवाओं के बीच आ रहा अतिक्रमण
ईओ नगर परिषद एवं तहसीलदार कुल्लू हरि सिंह यादव (Hari Singh Yadav) ने कहा कि नगर परिषद कुल्लू में जगह-जगह पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। बाजार में अग्निशमन विभाग के वाहनों (Fire Department Vehicles) को इमरजेंसी में सेवा देने के लिए दिक्कतें पेश आ रही है उन्होंने कहा कि नगर परिषद कुल्लू (Nagar Parishad Kullu) की तरफ से जगह-जगह पर देमार्केशन कर अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक ढालपुर मैदान (Historic Dhalpur Maidan) के चारों तरफ 2015 में जो बेंडिंग जोन घोषित किया गया था। उन्होंने कहा कि ढालपुर मैदान के चारों तरफ नगर परिषद कुल्लू के द्वारा साफ सफाई कर लोगों को बैठने के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि ढालपुर चौक के आसपास डीमार्केशन (Demarcation) कर दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि रविवार तक सभी दुकानदार अपना अतिक्रमण हटाए अन्यथा नगर परिषद कुल्लू इस पर सख्त कार्रवाई करेगी।
अतिक्रमण नहीं हटाया तो होगी कड़ी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि शहर में सभी अतिक्रमण हटाए अन्यथा नगर परिषद कुल्लू दुकानदारों के खिलाफ या घर मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई (Strict Action) करेगी। उन्होंने कहा कि शहर को सुंदर साफ सुथरा व्यवस्थित बनाने के लिए नगर परिषद के द्वारा पिछले एक डेढ़ महीने से कार्य किया जा रहा है। अगले तीन महीने तक नगर परिषद कुल्लू वार्ड नंबर 1 से लेकर वार्ड नंबर 11 तक सभी जगह पर सड़क किनारे और रास्तों में अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया जारी रहेगी।
नगर परिषद कुल्लू ने ढालपुर बाजार में डिमार्केशन कर पीले निशान लगाए। नगर परिषद के द्वारा दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।