-
Advertisement
28 लाख की ठगी: हिमाचल से 1500 किमी दूर बंगाल में धराए 3 आरोपी
कुल्लू। कुल्लू में एक व्यक्ति से दो साल पहले हुई 28 लाख की ठगी (Cyber Fraud of 28 Lakh) के मामले में साइबर सैल कुल्लू और भुंतर पुलिस (Cyber Cell Kullu And Bhuntar Police) ने करीब 1500 किमी दूर पश्चिम बंगाल से 3 मुख्य आरोपियों को धरा है।
मामले की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच में पाया कि मामले में संलिप्त साइबर अपराधी पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हैं, जिस पर टीम पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई। वहां टीम ने 3 मुख्य अरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन ड्राइव, आधार कार्ड और अन्य अलग-अलग प्रकार के जाली दस्तावेज बरामद हुए। आरोपियों को कुल्लू (Kullu) लाकर गहन पुछताछ की जा रही है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने की है।