-
Advertisement
नशे की खेप लेकर दिल्ली से कुल्लू पहुंची केन्या की महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कुल्लू। कोरोना काल में नशे के तस्करों की धड़-पकड़ में हिमाचल पुलिस ( Himachal Police) लगी हुई है। प्रदेश के कुल्लू जिला( kullu Distt) में आए दिन नशे का सामने लाते और लेजाते हुए लोग पड़े जाते रहे हैं। नशे की तस्करी के मामलों में कई विदेशी भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। ताजा मामले में कुल्लू पुलिस ने चिट्टा ( Chitta)सप्लाई करने पहुंची एक विदेशी महिला समेत दो को गिरफ्तार ( Arrest) किया है। महिला केन्या की रहने वाली बचाई जा रही है और चिट्टा लेकर दिल्ली से कुल्लू पहुंची थी।
यह भी पढ़ें: रौंगटे हो जाएंगे वीडियो देख खड़े- बुजुर्ग की घर बुलाकर की पिटाई, मुंह में ठूंसा लकड़ी का डंडा
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुल्लू ( kullu)के बैंची में चोरी छिपे चिट्टे की तस्करी का कार्य चल रहा है। इसी आधार पर पुलिस ने बैंची में रहने वाले युवक के घर पर दबिश दी और मौके पर पुलिस को 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तस्करी मामले में निकनयन उर्फ निते पुत्र रविंद्र कुमार निवासी बैंची डाकघर रायसेन जिला कुल्लू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब निकनयन से पूछताछ की तो उसने बताया कि यह चिट्टा केन्या की रहने वाली महिला राचेल एसडीसी ने सप्लाई किया है। इसके लिए पुलिस ने प्लान बना कर महिला को कुल्लू में गिरफ्तार किया गया। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि हेरोइन तस्करी में एक युवक और अफ्रीकी देश केन्या की महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है।