-
Advertisement
हिमाचल में सड़क पर जा रहे मंडी निवासी से पकड़ी सात किलो 447 ग्राम चरस
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में प्रतिदिन नशे का सामान पकड़ा जा रहा है। कुल्लू जिला पुलिस नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के आए दिन गिरफ्तार कर रही है। इसी क्रम में कुल्लू पुलिस की टीम ने एक व्यक्ति से भारी मात्रा में चरस की खेप बरामद की है। देर रात विशेष अन्वेषण शाखा की ओर से बंजार इलाके में नाकाबंदी दौरान डिब्बा चेहड़ी नामक स्थान पर एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोका गया, जिसकी तलाशी के दौरान उसके बैग से सात किलो 447 ग्राम चरस बरामद हुई है।
यह भी पढ़ें: रेव पार्टियों के लिए हिमाचल से अमृतसर भेजी जा रही 24.5 किलो चरस पठानकोट में पकड़ी, तीन धरे
एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि विशेष अन्वेषण शाखा की टीम ने गत रात एक व्यक्ति को चरस के साथ पकड़ा है। पकड़े गए व्यक्ति की 45 वर्षीय नारायण सिंह निवासी अन्नाह तहसील चच्योट जिला मंडी के रूप में हुई है। व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। आज आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…