-
Advertisement
कुमारस्वामी का दावा: कर्नाटक में भी इस साल के अंत तक होगा महाराष्ट्र जैसा खेला
बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी (Ex CM and JDS Leader HD Kumaraswami) ने दावा किया कि कर्नाटक में भी इस साल के आखिर तक महाराष्ट्र जैसा खेला होने वाला है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि 2019 में किसने सोचा था कि मेरी सरकार गिर जाएगी। महाराष्ट्र में भी ऐसा ही हुआ है। उन्होंने कहा- महाराष्ट्र में कल के चौंकाने वाले घटनाक्रम के बाद, मुझे डर है कि कर्नाटक में अजित पवार (Ajit Pawar) के रूप में कौन उभरेगा? उन्होंने कहा कि कर्नाटक में सालभर के भीतर कांग्रेस सरकार गिर जाएगी। मैं यहां यह नहीं बताऊंगा कि अजित पवार कौन होंगे, लेकिन यह जल्द ही होगा।
कांग्रेस के रहते गठबंधन संभव नहीं
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी के रवैये के कारण इस देश में महागठबंधन (Grand Alliance) संभव नहीं है। 2018 के गठबंधन से हमने अपने आखिर क्या हासिल किया? कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि कर्नाटक में वैसे ही ‘वाईएसटी’ कर संग्रह हो रहा है, जैसे पूरे देश में जीएसटी एकत्र किया जाता है। जब उनसे इस संबंध में विस्तार से बताने के लिए कहा गया, तो उन्होंने संवाददाताओं से सिर्फ इतना कहा कि यही सवाल उन लोगों से भी पूछा जाए जो अधिकारियों के साथ ‘आधी रात में बैठकें’ कर रहे हैं।
सरकार में सक्रिय है तबादला गिरोह
एचडी कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि कर्नाटक सरकार में ‘तबादला गिरोह’ (Transfer Gang) सक्रिय है, जो ‘पैसे लेकर तैनाती’ देने का काम कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि सभी विभागों में इस तरह का भ्रष्टाचार सिर उठा रहा है। परिवहन और राजस्व विभाग (सब-रजिस्ट्रार) के बाद अब तबादला गिरोह वाणिज्यिक कर विभाग में भी सक्रिय हो गया है। इस सरकार में पैसे लेकर नियुक्ति का चलन बदस्तूर जारी है। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की बात कही थी लेकनि राज्य में हर पद पर तैनाती के लिए कीमत तय है।
यह भी पढ़े:महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी टूटेगी नितीश की पार्टी- रामदास अठावले का दावा