-
Advertisement
हिमाचल में भूस्खलन से कुनिहार- शिमला मार्ग बंद, वाहनों को किया डायवर्ट
सोलन । हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते भूस्खलन( landslide) के मामले भी सामने आ रहे हैं। जिला सोलन के तहत कंडाघाट सायरी में शुक्रवार रात को भूस्खलन होने से कुनिहार- शिमला मार्ग बंद ( Kunihar-Shimla road closed) हो चुका है। इसके कारण कई मकानों को भी खतरा हो चुका है। पिछले काफी समय से सड़क के साथ ही भूस्खलन होने के मामले सामने आ रहे थे वहीं बीती शाम हुए भूस्खलन से सड़क का एक हिस्सा टूट गया है।
ये भी पढ़ेः हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरु , स्कूल खोलने सहित इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन रवि कपूर ने बताया की भूस्खलन देर शाम हुआ है, इसे देखते हुए अब इस मार्ग को बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि काफी समय से सड़क के डंगे में दरार आ चुकी थी और सड़क बैठने लगी थी। ऐसे में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क में एक तरफ पत्थर लगाएं गए थे ताकि वाहन इस तरफ से न चल सकें। उन्होंने बताया कि फिलहाल रोड़ को डायवर्ट कर दिया गया है । भारी वाहन शाल चनोग सड़क से सतड़ोल होते हुए आवाजाही कर सकते हैं वहीं छोटे वाहन सायरी के निचले बाजार वाले रास्ते का उपयोग कर सकते हैं। वहीं भूस्खलन की जगह पर मलबा हटाकर ढंगा लगाने की तैयारी की जा रही हैं।
https://youtu.be/AqO-ahx_lfc<iframe width=”727″ height=”409″ src=”https://www.youtube.com/embed/AqO-ahx_lfc” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…