-
Advertisement
जमाव बिंदु पर लाहुल; शिमला-मनाली में लौटे टूरिस्ट, विदेशी महिला को किया रेस्क्यू
शिमला। तीन दिन की बारिश बर्फबारी के बाद हिमाचल में बीते दो दिन से धूप खिलने के बाद मैदानी इलाकों में तो राहत है, लेकिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पारा जमाव बिंदु (Freezing Point) पर पहुंच गया है। सबसे ज्यादा ठंड लाहुल-स्पीति में पड़ रही है, जहां पारा जमाव बिंदु से नीचे बना होने के कारण पानी जम रहा है। उधर, मनाली में रास्ता भटकी (Women Tourist Rescued) एक विदेशी महिला को रेस्क्यू किया गया है।शिमला, लाहुल-स्पीति, धर्मशाला सहित तमाम ऊंचाई वाले इलाकों पर ठंड (Chilly Weather) है। शिमला में धूप खिली है, लेकिन ठंडी हवा के चलते कंपकंपी छूट रही है। दिन में लोग अब धूप का आनंद लेने लगे हैं।
22 से फिर बिगड़ेगा मौसम
हिमाचल प्रदेश में 22 और 23 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर बारिश (Rain In Few Places) हो सकती है। हालांकि, 25 अक्तूबर तक मौसम साफ रहने का अनुमान है। वहीं, मौसम में बदलाव के चलते बड़ी संख्या में सैलानियों ने प्रदेश की तरफ आना (Tourists Are Coming) शुरू कर दिया है। लाहुल-स्पीति और अटल टनल (Lahaul Spiti And Atal Tunnel) के नॉर्थ पोर्टल पर बर्फबारी के बाद टूरिस्ट पहुंच रहे हैं। यहां पर टूरिस्ट बर्फ में मस्ती करते हुए देखे जा सकते हैं। साथ ही रोहतांग पास (Rohtang Pass) में भी टूरिस्ट पहुंच रहे हैं। लेह-मनाली हाईवे खुला हुआ है, लेकिन तय समय में ही गाड़ियों को आवाजाही के लिए जाने-आने दिया जा रहा है।
यह भी पढ़े:ऊना पुलिस की फर्जी नशा निवारण केंद्र में छापेमारी, 33 मरीज रेस्क्यू; 6 के खिलाफ मामला दर्ज
विदेशी महिला टूरिस्ट को किया रेस्क्यू
मनाली में ट्रैकिंग के दौरान एक विदेशी महिला टूरिस्ट रास्ता भटक गई। आधी रात को पुलिस और स्थानीय लोगों ने महिला को रेस्क्यू किया। गुरुवार दोपहर करीब 1।30 बजे विदेशी महिला शायना मैरी ओल्ड मनाली से ट्रैकिंग के लिए लंबाडुग ट्रैक पर गई थी। लेकिन अंधेरा होने पर ओल्ड मनाली (Old Manali) की तरफ लौट रही थी तो रास्ता भटक गई। बाद में महिला ने अपनी मां को जानकारी दी, जिसके बाद महिला को रेस्क्यू किया गया।