-
Advertisement
लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु यूएस ओपन बैडमिंटन के दूसरे दौर में
काउंसिल ब्लफ्स (अमेरिका)। लक्ष्य सेन यूएस ओपन सुपर-300 बैडमिंटन चैम्पियनशिप (US Open Super 300 Badminton Championship) में अच्छी शुरुआत करते हुए दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं। कनाडा ओपन (Canada Open) की विमेंस सिंगल्स में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने भी यूएस ओपन में अपना पहला मैच जीत लिया है। लक्ष्य सेन ने कनाडा ओपन मेंस सिंगल्स का खिताब जीता था।
वहीं कनाडा ओपन में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले बी साई प्रणीत को पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य सेन ने यूएस ओपन के अपने पहले मुकाबले में फिनलैंड के काले कोलजोनेन को 21-8, 21-16 से हराकर दूसरे राउंड में अपना स्थान पक्का किया। लक्ष्य दूसरे राउंड में चेक गणराज्य के जान लौडा से भिड़ेंगे।
यह भी पढ़े:शुभमन गिल के डांस का यह वीडियो आपको लोट-पोट कर देगा
सिंधु ने भारतीय मूल की खिलाड़ी को हराया
कनाडा ओपन की सेमीफाइनलिस्ट पीवी सिंधु ने भारतीय मूल की अमेरिकी खिलाड़ी दीक्षा गुप्ता को 21-15, 21-12 से हराया। 27 मिनट तक चले इस मुकाबले के पहले गेम में दीक्षा ने सिंधु को चुनौती देने का प्रयास किया, पर इस गेम को सिंधु ने 21-15 के अंतर से जीत लिया। बी साई प्रणीत को वर्ल्ड नंबर सात खिलाड़ी चीन के लि शि फेंग से हार का सामना करना पड़ा। एक घंटे 14 मिनट तक चले इस मैच में टूर्नामेंट के दूसरे सीड शि फेंग ने 16-21, 21-14, 21-19 से हराया।
एसएस सुब्रमण्यम भी दूसरे दौर में पहुंचे
मेंस सिंगल्स के अन्य मैच में एस एस सुब्रमण्यम भी दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड के नहाट एनगुएन को 21-11, 21-16 से शिकस्त दी। इसके अलावा विमेंस सिंगल्स में भारत की 61वीं रैंकिंग की रूतविका शिवानी को हार मिली। मेंस डबल्स में कृष्णा प्रसाद गारागा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला की जोड़ी भी यूएस ओपन से बाहर हो चुके हैं। उन्हें चीनी ताइपे के लिन यु चिए और सु लि वेई ने सीधे गेम में 14-21, 14-21 से हराया।