-
Advertisement
जमीनी विवाद के चलते घर में सो रहे व्यक्ति पर दराट से जानलेवा हमला, हालत गंभीर
Himachal News: जिला कांगड़ा के पुलिस थाना जवाली के अधीन बनोली पंचायत में जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति पर दराट से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। दराट के वार से घायल व्यक्ति की पहचान 57 वर्षीय करनैल सिंह के रूप में हुई है। उसे गंभीर हालत में अमृतसर स्थित एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है।
घर में सो रहा था करनैल सिंह
जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात करनैल सिंह अपने घर में सो रहा था कि गांव के ही कुछ लोग वहां आ धमके और उसकी गर्दन पर दराट से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों और ग्रामीणों ने घायल को तुरंत अमृतसर ले जाकर अस्पताल में भर्ती करवाया।
बेटी ने भागते हुए युवकों का बनाया वीडियो
घायल की बेटी ने बताया कि वह अपने कमरे में सो रही थी कि अचानक बाहर से पिता की चीख सुनाई दी। जब वह बाहर आई तो गांव के ही चार युवक उसके पिता से मारपीट कर रहे थे और तभी किसी ने दराट से गर्दन पर हमला कर दिया। आरोपी भागते समय दराट और स्कूटी वहीं छोड़कर फरार हो गए। बेटी ने भागते हुए युवकों का वीडियो भी बनाया है। सूचना मिलने पर पंचायत प्रधान शोभा देवी ने पुलिस को अवगत करवाया। पुलिस थाना जवाली की टीम मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से दराट समेत अन्य साक्ष्य कब्जे में लिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
रविंद्र चौधरी
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
