-
Advertisement
Landslide: 6 मील के पास फिर हुआ लैंडस्लाइड, मलबे में दबा JCB ऑपरेटर
Landslide: मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी और पंडोह के बीच छह मील (6 Miles) के पास फिर लैंडस्लाइड (Landslide) हुआ है। पहाड़ी से गिरे बड़े-बड़े पत्थरों और मलबे की चपेट में जेसीबी मशीन और इसका ऑपरेटर आ गया है। ऑपरेटर के मलबे के नीचे दबे होने की सूचना है। हादसा करीब डेढ़ बजे सामने आया है। ऑपरेटर ने भागने की कोशिश भी की लेकिन असफल रहा।
हादसे की सूचना मिलते ही NHAI, KMC कंपनी प्रबंधन, जिला प्रशासन और पुलिस (Police) का बचाव दल मौके के लिए रवाना हुआ। हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा आने के चलते यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है और लंबा जाम लग गया है। वाहनों को मंडी से कुल्लू वाया कटौला और पंडोह से गोहर होते हुए सुंदरनगर भेजा जा रहा है। अब दूसरी मशीन मौके पर बुलाकर मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। उसके बाद ही दबे हुए मशीन ऑपरेटर को बाहर निकाला जा सकेगा।