-
Advertisement
भूस्खलन से हाबन पंचायत के बाज़ार पर मंडराया खतरा, विधायक बोलीं- तुरंत कदम उठाएं
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश और लैंडस्लाइड से जिला सिरमौर (Sirmour District) के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हाबन में स्थानीय निवासी जयप्रकाश के मकान समेत बाजार को भी खतरा खड़ा हो गया है। शुक्रवार को पच्छाद की विधायक रीना कश्यप (Reena Kashyap) तब हाबन पंचायत पहुंची, तो उन्होंने पाया कि जयप्रकाश का घर टूट गया है, बल्कि स्थानीय बाज़ार पर भी खतरा मंडराया हुआ है। विधायक ने प्रशासन से मामले में तुरन्त कदम उठाने की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
रीना कश्यप ने प्रशासन से निवेदन किया है कि प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचकर नुकसान का मुआयना करे और पीड़ित जयप्रकाश के परिवार को तुरंत आर्थिक सहयोग करे। भूस्खलन से बाज़ार को पैदा हुए खतरे का भी तुरंत उचित समाधान निकाले।
यह भी पढ़े:पहली बार ‘सरकार’ पहुंची बड़ा भंगाल, सीपीएस बोले- रास्ता होगा बहाल