-
Advertisement
किन्नौर के नाथपा में लैंडस्लाइडः एनएच पर भरा मलबा, मार्ग बहाली में लगेगा समय
किन्नौर जिला में एनएच-5( NH-5) पर निगुलसरी के बाद अब नाथपा डैम के साथ पहाड़ी से भूस्खलन(landslide) हुआ है। देर रात से नाथपा के पास पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हुआ और नेशनल हाईवे(National Highway) करीब 200 मीटर तक मलबे से दब गया है। आज सुबह भी यहां पर बहाड़ी दरकने का सिलसिला जारी रहा। हाल ये है कि पूरे एनएच पर 200 मीटर तक सड़क पर मलबा भरा हुआ है। किन्नौर जिले सहित काजा और स्पीति का संपर्क राजधानी से पूरी तरह से कट गया है। दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी हुई है।
पहाड़ी से बार -बार हो रहा लैंड स्लाइड
पहाड़ी दरकने के बाद नेशनल हाईवे प्राधिकरण(National Highway Authority) की मशीनें और मजदूर नाथपा पहुंचे, लेकिन पहाड़ी से भूस्खलन लगातार हो रहा है, जिस कारण नेशनल हाईवे को बहाल करना जोखिम भरा बना हुआ है। बहरहाल मार्ग पहाली का कार्य चला रहा। पहाड़ी से बार -बार लैंडस्लाइड के कारण इसे बहाल करने में बाधा उत्पन्न हो रही है। लेकिन बताया जा रहा है कि एनएच बहाल करने में समय लग जाएगा। एनएच बाधित होने से शिमला और किन्नौर की ओर से सैकड़ों वाहन सड़क पर फंसे हुए हैं।
यह भी पढ़े:कुल्लू दशहरा में आगः देवताओं के 13 टेंट व वाहन जले, दो लोग झुलसे