-
Advertisement
हिमाचल: चंबा-भरमौर एनएच पर भूस्खलन, 3 घंटे ठप रही वाहनों की आवाजाही
चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा गिरने के कारण मार्ग आवाजाही के लिए बंद हो गया है। पहाड़ से मलबा गिरने के कारण करीब 30 मीटर तक का मुख्यमार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, सूचना मिलने के बाद एनएच प्रबंधन ने मौके पर मार्ग सुचारू करने के लिए मशीनरी भेज दी है।
यह भी पढ़ें: शिमला में आईजीएमसी के पास भरभरा कर गिरा 4 मंजिला भवन, देखें वीडियो
बताया जा रहा है कि चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ामुख के पास मुख्य मार्ग को चौड़ा करने के लिए एनएच प्रबंधन की ओर से शनिवार को ब्लास्टिंग की गई थी। जिसके चलते रविवार सुबह करीब 7 बजे पहाड़ से मलबा और बड़े-बड़े पत्थर गिरना शुरू हो गए। जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह एक तेल से भरा टैंकर भरमौर की ओर इसी मार्ग से जा रहा था। इसी बीच अचानक पहाड़ से मलबा गिरने लगा। गनीमत रही कि टैंकर सवार मलबे की चपेट में आने से बच गया और उसे कोई नुकसान नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें: कालका- शिमला रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के नीचे आया शख्स, भड़के लोगों ने रोकी ट्रेनें
वहीं, चंबा-भरमौर मार्ग पर मैहला पुल के पास कटिंग को लेकर की गई ब्लास्टिंग से गिरे मलबे व पत्थरों के कराण तीन घंटे तक सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। बताया जा रहा है कि मैहला पुल के पास बड़ी पहाड़ी को काटने से मशीन ऑपरेटर व लेबर द्वारा पहाड़ी को काटने के काम में सफलता नहीं मिल पाई। जिसके चलते ठेकेदार ने ब्लास्टिंग कर पहाड़ी को तो़ड़ने का निर्णय लिया। जानकारी के अनुसार, प्रबंधन ने जिला प्रशासन से एनएच पर यातायात व्यवस्था बंद रखने की अनुमति ली है। जिसके चलते शनिवार को मैहला पुल के पास ब्लास्टिंग कर पहाड़ी को तोड़ा गया था।