-
Advertisement
न्यू शिमला में मकान पर गिरा पहाड़ का मलबा, युवती की मौत, मां गंभीर
शिमला। न्यू शिमला के पास रांझणा गांव (Ranjhana Village in New Shimla) में एक मकान पर पहाड़ी से भारी-भरकम मलबा और पेड़ गिर गए (Massive Landslide Over the House)। इससे मकान के अंदर रहने वाली युवती उसकी मां और नानी मलबे में दब गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह मलबे से युवती और उसकी मां को तो निकाल लिया, लेकिन नानी को अभी तक नहीं निकाल पाए हैं। 22 वर्षीय युवती को तुरंत IGMC ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई (Women Died)। युवती की मां की हालत गंभीर बताई जाती है।
पहाड़ी से आया मलबा इतना ज्यादा था कि घर के भीतर भी मलबा और पेड़ आ घुसे हैं। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस-प्रशासन को दी है। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है, लेकिन नानी को अभी तक मलबे से निकाला नहीं जा सका है।
24 घंटे में 7 की मौत
हिमाचल में पिछले 24 घंटे से जारी बरसात के कारण जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। एक तरफ सरकारी अमला अभी क्षति का आंकलन कर रहा है, दूसरी तरफ दोपहर एक बजे तक आपदा प्रबंधन ने बरसात के कारण हुए हादसों पर रिपोर्ट जारी कर दी है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 15 जगह लैंडस्लाइड (15 Landslide Incident) की घटनाएं हुई हैं, जबकि 13 जगहों पर बाढ़ के कारण नुकसान हुआ है। अब तक कुल कुल 7 मौतें भी (7 Dead) रिकॉर्ड की गई हैं। इसमें कुमारसेन के कोटगढ़ में घर के अंदर दबने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हुई है। रातभर जारी बारिश के कारण 11 घरों को नुकसान पहुंचा है और कई गाडिय़ां बह गई हैं।
यह भी पढ़े:दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक बारिश ने मचाई तबाही, दिल्ली में रिकॉर्डतोड़ बरसात