-
Advertisement
चंडीगढ़-मनाली एनएच हुआ बंद, हाईवे पर लगा लंबा जाम
मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh Manali Highway) पर तीन स्थानों पर रविवार को हुए भूस्खलन (Landslide) से सड़क बंद हो गई है। समस्या तब और गंभीर हो गई, जब कुल्लू-मनाली (Kullu Manali) की तरफ जाने वाला वैकल्पिक मार्ग भी दोपहर को बंद हो गया। अब हाईवे पर लंबा जाम लग गया है।
यह भी पढ़े:आधे हिमाचल में कल फ्लैश फ्लड का खतरा, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
मंडी (Mandi) जिले के चार मील, सात मील और खोतीनाला के पास रविवार शाम भूस्खलन होने से हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया। सबसे पहले खोतीनाला के पास बाढ़ आ गई और पानी हाईवे पर बने पुल के उपर से बहने लग गया। जब पानी का स्तर थोड़ा कम हुआ, तो पास की पहाड़ी से पत्थर आ गिरे और हाईवे बंद हो गया। बारिश जारी है और ऐसे में हाईवे के खुलने को आसार कम ही नजर आ रहे हैं।
पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पनाह लेने की अपील
दूसरी तरफ कुल्लू-मनाली के लिए वाया कटौला जाने वाला वैकल्पिक मार्ग भी कमांद के पास भारी भूस्खलन के कारण आज दोपहर बाद से ही बंद पड़ा है। इसके खुलने के हाल फिलहाल में कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। एएसपी मंडी (ASP Mandi) सागर चंद्र ने जाम में फंसे पर्यटकों (Tourists) से सुरक्षित स्थानों पर जाकर शरण लेने की अपील की है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि जो लोग कुल्लू की तरफ फंसे हैं, वे वापिस चले जाएं और जो लोग मंडी की तरफ फंसे हैं वे भी वापिस लौट आएं, या सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। रात को मलबा हटाने का काम जोखिम भरा है। बारिश रूकने का इंतजार किया जा रहा है। यदि बारिश रूकती है और मलबा हटाने की संभावना नजर आती है तो इसे हटाने का प्रयास किया जाएगा।