-
Advertisement
सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर कमांडर अब्बास शेख सहित दो ढ़ेर
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) को आज बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने श्रीनगर के अलोची बाग इलाके में दो आतंकियों (terrorists) को मार गिराया। मामले पर पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर और टीआरएफ का शीर्ष कमांडर अब्बास शेख और उसका सहयोगी शाकिब मंजूर एंकाउंटर में मारा गया।
जबावी कार्रवाई में मारे गए आतंकी
कश्मीर डीजी (Kashmir dg) ने कहा कि सुरक्षा बलों को आंतकियों की मौजूदगी की जानकारी थी। सादी वर्दी में पुलिस के जवानों ने तत्काल इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों को ललकारा। जिस पर आतंकियों ने पुलिस बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाई। जिसमें दोनों आतंकी मारे गए।
घाटी के लोगों को कर रहे थे गुमराह
पुलिस महानिरक्षक ने कहा कि अब्बास शेख के इशारे पर शाकिब मंजूर ने कई हत्याएं की। उन्होंने इलाके में आतंक मचाया हुआ था। इलाके के लोग इनसे परेशान हो चुके थे, क्योंकि ये दोनों आतंकी युवाओं को हथियार उठाने के लिए गुमराह कर रहे थे। वहीं, श्रीनगर में आतंक से जुड़ी एक और घटना हुई। जहां ओल्ड श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में एक जवान जख्मी हो गए।
यह भी पढ़ें: परिवार के राजनीतिक नेपथ्य से निकलने की खुशी में बहे आंसू!
21 अगस्त को भी तीन ढेर
बता दें कि बीते 21 अगस्त को भी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए थे. डीजीपी ने इस मामले में बताया कि इनमें से एक आतंकवादी की पहचान वकील शाह के रूप में की गई है। पुलिस ने अन्य दो आतंकवादियों की पहचान अब्दुल हामिद चोपन और इलियास नजर के रूप में की। चोपन का बेटा आदिल भी आंतकवादी था। नागरिकों की हत्या में शामिल था। वह भी 2017 में एक मुठभेड़ में मारा गया था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group