-
Advertisement
आसान जीत के साथ लक्ष्य सेन US ओपन के सेमीफाइनल में, सिंधु हारीं
काउंसिल ब्लफ्स (अमेरिका)। भारत के शटलर लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) US ओपन सुपर-300 बैडमिंटन चैम्पियनशिप (US Open Super 300 Badminton Championship) में मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। लेकिन दो बार की ओलिम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधु (PV Sindhu) को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य सेन ने शनिवार को 38 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मैच में हमवतन शंकर मुथुसामी को सीधे गेम में 21-10, 21-17 से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। लक्ष्य सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर 7 चीन के ली शी फेंग से भिड़ेंगे।
लक्ष्य सेन लगातार दूसरी बार किसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं, इससे पहले वो कनाडा ओपन 2023 में चैम्पियन बने थे। लक्ष्य कनाडा ओपन 2023 फाइनल में फेंग को हराकर विजेता बने थे। शनिवार सुबह विमेंस सिंगल्स के भी क्वार्टर फाइनल खेले गए। कनाडा ओपन की सेमीफाइनलिस्ट सिंधु को चीन की गाओ फांगजिए के खिलाफ 49 मिनट तक चले मुकाबले में हार मिली। सिंधु को क्वार्टर फाइनल में चीन की गाओ सीधे गेम में 22-20, 21-13 से हराईं। गाओ सेमीफाइनल में थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन से भिड़ेंगी। सिंधु और गाओ के बीच यह पांचवां मुकाबला था। पांच मैचों में गाओ चार और सिंधु एक मैच जीत सकी हैं।
यह भी पढ़े:भज्जी को पीछे छोड़ रविचंद्रन अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज