- Advertisement -
पप्पू – मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है,
इतनी तो मैंने बात भी नहीं की है…
कस्टमर केयर – अच्छा, आपका प्लान क्या है…?
.
पप्पू – अभी तो मार्केट आया हुआ हूं
शाम को दारू पिऊंगा…
आप अपना बताइए…?
कस्टमर केयर बेहोश…
मेरी वाली भी आई थी…
.
शादी का कार्ड देने और बोली –
बारातियों का ख्याल तुम्हें ही रखना है…!!!
.
सारी मोहल्ले की औरतें उसका बड़ा सम्मान करती थीं और
कहती थीं – तुम महान हो, पतिव्रता हो, सती हो, देवी हो, साध्वी हो।
.
भारतीय संस्कृति की पुजारिन हो, हमारी प्रेरणा हो।
इस कलयुग में आदर्श नारी हो।
.
एक दिन एक औरत ने कहा –
आप इतनी तपस्या कर कैसे लेती हो…?
.
वो बोली – मजबूरी है, जब मेरे पति आते हैं,
और खाना बनाते हैं, तभी तो खाऊंगी…!!!
पति ने एक मुठ्ठी मिट्टी उठा के पत्नी के हाथ में दिया।
पत्नी – ये क्या है…?
पति – मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरा मोती…
मेरे देश की धरती…!
पत्नी – एक थप्पड़ जड़ते हुए कहा कि ये देश है
विर जवानों का अलबेलों का मस्तानो का…!
बताइए ना, मैं क्या लगाऊं?
.
पति – ये लो विम बार, ये पूरी चिकनाई हटा देगा…!
.
फिर पतिदेव की हुई जोरदार कुटाई..
.
बच्चा – मम्मी पापा लड़ रहे थे…!!!
.
टीचर – वो लड़ रहे थे, तो तुम क्यों देर से आए…?
.
बच्चा – मेरा एक जूता मम्मी के पास और
दूसरा जूता पापा के पास था…!!!
- Advertisement -