-
Advertisement
लड़का गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खड़ा था…
टीचर: टेबल पर चाय किसने गिराई?
इसे अपनी मातृभाषा में बोलो.
स्टूडेंट: मातृभाषा मतलब मम्मी की भाषा में?
स्टूडेंट: अरे नालायक, धुली चादर को बरबाद कर दिया,
अब ये तुम्हारे पापा आकर धोएंगे…
लड़का गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खड़ा था…
तभी आंटी बाहर आई
आंटी-क्यों खड़े हो ?
लड़का-ऐसे ही
आंटी-बेटा यही उम्र है, थोड़ा पढो लिखो कैरियर सेट कर लो
लड़का-आपकी लड़की तो मेरे से सेट हो नहीं रही
कैरियर क्या खाक सेट करूंगा
औरत दुकानदार से – भैया लाल मिर्च देना…
दुकानदार चिल्लाया-अरे हरी मिर्च देना जरा
औरत-पर भाईसाहब मैंने लाल मिर्च मांगी है, जल्दी मंगाइए ,
दुकानदार-अरे हरी मिर्च ला रे जल्दी,
औरत (गुस्से में )- भैया मुझे लाल मिर्च लेनी है,
आप बार बार हरी मिर्च क्यों चिल्ला रहे है,
दुकानदार (मुस्कुराते हुए)- नाराज न होइए मैडम,
लाल मिर्च ही दे रहा हूं,
हरी तो नौकर का नाम है
अनमैरिड पप्पू ने बाबा से पूछा-
पहले शादी करूं या देश बदलूं?
बाबा ने कहा-अगर तुम देश बदलना चाहते हो तो अभी बदल डालो,
क्योंकि अगर शादी हो गई तो तुम देश क्या,
टीवी चैनल भी नहीं बदल पाओगे।
एक युवक ने सिगरेट का पैकेट खरीदा…
चेतावनी लिखी थी: धूम्रपान से दस्त हो सकते हैं
वह वापस दुकान पर गया, बोला: ये कौन सा पैकेट दे दिया है?
वो कैंसर वाला ही दो।
लड़का: आई लव यू…
लड़की: चल जा… आइने में शक्ल देखी है अपनी।
लड़का: हां देखी है, तभी तो तेरे पास आया हूं,
वरना कटरीना कैफ के पास न चला जाता।
पिंकू को चांद पर भेजने का फैसला किया गया…
लेकिन आधे रास्ते तक जाकर पिंकू रॉकेट से कूद गया और चिल्लाने लगा…
अरे मुझे बेवकूफ बना दिया इन लोगों ने, ॉ
आज तो अमावस्या है, चांद तो होगा ही नहीं।
मोहन: एक ताजा रिसर्च में बड़ी ही इंटरेस्टिंग चीज सामने आई है….
सोहन: क्या?
मोहन: यही कि सेल्फी लेते वक्त लड़की का और बीड़ी सुलगाते समय
आदमी का मुंह एक जैसा हो जाता है।
माता-पिता अपनी बिटिया के लिए सुयोग्य वर खोजते वक्त दो बातों का ख्याल रखते हैं.
एक तो लड़का खाते-पीते घर का हो.
और दूसरी ये कि वो खाता-पीता न हो.